राष्ट्रमंडल खेल: इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम
राष्ट्रमंडल खेल: इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम
बर्मिंघम, 06 अगस्त । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चार रन से हराकर राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ भारत ने पदक पक्का कर लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेज दिया। सोफिया ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए। इसके बाद 63 रन के कुल स्कोर पर एलिस कैप्से 13 रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद 81 रन के कुल स्कोर पर डेनियल व्याट को स्नेह राना ने बोल्ड कर इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया। व्याट ने 27 गेंदों पर 35 रन बनाए।
इसके बाद इंग्लिश टीम मैच में हावी रही। कप्तान नताली साइवर (41) और एमी जोंस (31) ने इंग्लिश टीम के लिए लगभग मैच बना दिया था, लेकिन 135 के कुल स्कोर पर जोंस और 151 के स्कोर पर साइवर के रन आउट होने से भारतीय टीम ने मजबूत वापसी की। अंत में भारतीय टीम ने 4 रन से मैच जीत लिया।
भारत के लिए स्नेह राणा ने दो और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बेहतरीन 61 रन और जेमिमाह रोड्रिगेज के नाबाद 44 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन, दीप्ति शर्मा 22 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए फ्रेया केंप ने 2, नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट ने 1-1 विकेट लिया।