बच्चे हमारे देश के भविष्य और अमूल्य हैं : अभिलाषा गुप्ता

बच्चे हमारे देश के भविष्य और अमूल्य हैं : अभिलाषा गुप्ता

--निःसंतान दम्पत्तियों के आंगन का सूनापन दूर करने का पूरा प्रयास : डॉ वंदना बंसल--अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की 25वीं वर्षगांठ

प्रयागराज, 16 दिसम्बर (हि.स.)। जीवन ज्योति अस्पताल की इकाई अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और ये बच्चे तो बहुत अमूल्य हैं। सामान्य बच्चों से कहीं अधिक सफल होंगे ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने डॉ वंदना बंसल को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की निदेशक वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ वंदना बंसल ने बताया कि अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का लोकार्पण 18 सितम्बर, 1999 में उस समय उत्तर प्रदेश के राज्यपाल सूरजभान एवं भारत मानव संसाधन विकास, विज्ञान तकनीकी एवं समुद्र विज्ञान मंत्री भारत सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि निःसंतान दम्पत्तियों के आंगन का सूनापन दूर करने के टेस्ट ट्यूब ब्यूटी सेंटर के रूप में मेरा प्रयास है। आज यहां एकत्र हुए के सहयोग से पैदा हुए बच्चों और उनके प्रसन्नचित्त माता-पिता को देखकर अपार प्रसन्नता हो रही है।

डॉ शांति चौधरी ने कहा कि डॉ वन्दना बंसल अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी के माध्यम से निःसंतान दम्पत्तियों के जीवन में खुशी भरने का सराहनीय कार्य कर रही हैं, जो उनकी लगन एवं उनके समर्पण का परिणाम है। कार्यक्रम में सतना, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, भदोही वह अन्य जनपदों से आईवीएफ बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आए और उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर डॉ साक्षी बंसल, आन्या, डॉ आर के शर्मा, डॉ आलोक खरे, डॉ अंजुला सहाय, डॉ वर्मा, ममता, सौगात बोस समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।