मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज में अनुसूचित जाति महासम्मेलन को करेंगे सम्बोधित
मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज में अनुसूचित जाति महासम्मेलन को करेंगे सम्बोधित
प्रयागराज, 29 अक्टूबर । प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनुसूचित जाति महासम्मेलन की तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सोमवार को होने वाले सोरांव के मेवालाल इण्टर कॉलेज में अनुसूचित जाति महासम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।
30 अक्टूबर को सोरांव में आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में पहुंचे असीम अरुण ने कहा कि इसमें काशी प्रांत के 16 जिलों से लगभग दो लाख लोगों के आने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के ऐसे वर्ग का सम्मान कर रही है जिन्हें सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपमानित किया था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अम्बेडकर आवास योजना का काम रोक दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर अम्बेडकर आवास योजना का काम तेजी से हो रहा है। समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों में रोक के बावजूद अध्यापकों की भर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नियमित भर्ती नहीं है। अक्सर अध्यापक छुट्टी पर होते हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए निर्धारित अवधि के लिए उनकी सेवा ली जाएगी और उसी के अनुसार भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में बाबा साहब के सम्मान में एक भी कार्य किया हो तो वह बता दें। आज दिखाने के लिए वह कांशीराम और भीमराव अम्बेडकर का चित्र लगा रहे हैं। यह प्रेम तब क्यों नहीं उमड़ा जब वह सत्ता में थे और उस समय दलितों के ऊपर अन्याय हो रहा था। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान दलितों के उत्थान के लिए एक भी कार्य नहीं किया। उन्होंने अम्बेडकर का अपमान किया। कई जिलों के नाम बदल डाले। उन्होंने सिर्फ जनपदों, पार्कों और मेडिकल कॉलेजों का नाम बदलने का कार्य किया।