इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने नवनियुक्त आठ जजों को दिलायी शपथ
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने नवनियुक्त आठ जजों को दिलायी शपथ
प्रयागराज, 13 अक्टूबर । इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिन्दल ने आज अपराह्न नवनियुक्त सभी आठ अपर न्यायमूर्तियों को चीफ जस्टिस कोर्ट में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में साढ़े चार बजे सम्पन्न हुआ।
समारोह में सभी हाईकोर्ट न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी, परिवारीजन, अपर सालिसिटर जनरल व एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह, महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष व सचिव एडवोकेट एसोसिएशन व अवध बार एसोसिएशन तथा वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हुए।
शपथ लेने वाले नवनियुक्त न्यायमूर्तियों में न्यायमूर्ति चंद्र कुमार राय, न्यायमूर्ति कृष्ण पहल, न्यायमूर्ति समीर जैन, न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी, न्यायमूर्ति बृजराज सिंह, न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह व न्यायमूर्ति विकास बुधवार हैं।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त 21 को 13 अधिवक्ताओं व 4 जिला जजों के नाम की केन्द्र सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की संस्तुति भेजी थी। केन्द्र सरकार ने 13 नामों में से 8 अधिवक्ताओं को दो साल के लिए अपर न्यायाधीश नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत महानिबंधक आशीष गर्ग ने की।