हाईकोर्ट में दो न्यायमूर्तियों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

-बार एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे मौजूद

हाईकोर्ट में दो न्यायमूर्तियों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज दो अलग-अलग हाईकोर्ट से तबादले पर आए जजों को चीफ जस्टिस अरूण भंसाली ने चीफ जस्टिस कोर्ट में शपथ दिलाई। उड़ीसा हाईकोर्ट से न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा व दिल्ली हाईकोर्ट से न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह ने शपथ ली और कार्यभार संभाल लिया। शपथ मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने सुबह 10 बजे दिलाई।

शपथ समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में सुबह 10 बजे सम्पन्न हुआ। समारोह में सभी न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

शपथ समारोह का सजीव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई थी। इसके लिए मार्बल हाल में सर्किट टीवी लगायें गये थे। शपथ समारोह के कारण अदालतें पौने ग्यारह बजे से बैठी। न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा उड़ीसा हाईकोर्ट से और न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह दिल्ली हाईकोर्ट से प्रयागराज के लिए स्थानांतरित किए गए हैं। दोनों जजों के हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के निर्देश पर न्यायिक कार्य बंटवारा भी 9 अप्रैल से कर दिया गया है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में दोनों जजों के परिजन, रिश्तेदार व उनके नजदीकी अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में चीफ जस्टिस कोर्ट में मौजूद रहे।