चंद्रपुर में कोरोना टीका लगवाने पर मिलेगा बंपर इनाम का मौका

चंद्रपुर में कोरोना टीका लगवाने पर मिलेगा बंपर इनाम का मौका

चंद्रपुर में कोरोना टीका लगवाने पर मिलेगा बंपर इनाम का मौका

चंद्रपुर, 11 नवंबर । महाराष्ट्र के चंद्रपुर नगर निगम ने कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर लकी ड्रॉ योजना की घोषणा की है। 12 से 24 नवंबर के दरमियान टीका लगवाने वाले लोगों को इस लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा और डॉ में नाम निकलने पर पर आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। नगर निगम ने बुधवार देर रात इसकी घोषणा की।

चंद्रपुर शहर में अब तक 1,93,581 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है, जबकि 99,620 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। टीका लेने के कुल पात्र लोगों की संख्या के मुकाबले टीकाकरण अब भी कम है। नतीजतन चंद्रपुर की मेयर राखी कंचरलावर ने कोरोना रोधी टीकाकरण की धीमी गति के मसले पर बैठक बुलाई थी। इस बैठक में टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर नागरिको को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया।

इस फैसले के अनुसार 12 से 24 नवंबर के दरमियान जो लोग कोरोना रोधी टीका लगवाएंगे, उनका लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें विजयी होने वालों को एलईडी टीवी, रेफ्रीजरेटर और वॉशिंग मशिन जैसे आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा 10 नागारिकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिक्सर-ग्राइंडर दिया जाएगा।

नगरायुक्त राजेश मोहिते और अन्य अधिकारियों ने लोगों से निकटतम केंद्रों पर जाकर टीका लगवाने की अपील की है। बतौर मोहिते सरकार ने शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। रेहड़ी-पटरीवालों, सब्जी विक्रेताओं और लगातार लोगों के संपर्क में आनेवाले लोगों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है।