चक दे इंडिया: पूर्व क्रिकेट सितारों ने टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधे

चक दे इंडिया: पूर्व क्रिकेट सितारों ने टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधे

चक दे इंडिया: पूर्व क्रिकेट सितारों ने टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधे

नई दिल्ली, 30 जून । टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम की जीत पर पूर्व क्रिकेट सितारों ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की जमकर तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दीं।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा- `चक दे इंडिया। टीम इंडिया की जर्सी में मौजूद हर सितारा देश के बच्चों को अपने सपनों की तरफ कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। भारत को चौथा विश्व कप मिला, टी-20 में दूसरा। वेस्ट इंडीज में भारतीय क्रिकेट का जीवन पूर्ण हो गया है। 2007 वनडे विश्वकप में हमारे खराब प्रदर्शन से लेकर उसी जगह क्रिकेट की ताकत बनने और 2024 में टी-20 विश्वकप जीतने तक, जीवन ने क्या मोड़ लिया है। मेरे दोस्त राहुल द्रविड़ के लिए बहुत खुश हूं, जो 2011 विश्वकप जीतने से चूक गए, लेकिन इस टी-20 विश्वकप जीत में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। रोहित के बारे में कोई क्या कह सकता है। शानदार कप्तानी!'



टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लिखा- 'रोहित शर्मा और टीम को बधाई। क्या शानदार जीत। बुमराह का शानदार प्रदर्शन। विराट, अक्षर, हार्दिक सभी ने अच्छा खेला। राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ को बधाई।'

धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'विश्व कप चैंपियन 2024। मेरी दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं। शांतचित्त होकर, आत्मविश्वास बनाए रख कर भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।'

पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने लिखा- 'बधाई टीम इंडिया। शानदार जीत। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'ये मेरा इंडिया। हम चैंपियन हैं। टीम पर गर्व है।'

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा- 'टीम इंडिया को टी-20 विश्व चैंपियन बनने पर बधाई। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ और अपराजेय टीम। हर खिलाड़ी बधाई का पात्र है।'

टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने लिखा, 'आखिर तुमने कर दिखाया। हार्दिक पंड्या तुम हीरो हो। जसप्रीत बुमराह एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया। रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं। दबाव में शानदार कप्तानी। कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई। सूर्या ने क्या कैच लपका।'

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'ये मेरा इंडिया। हम चैंपियन हैं। टीम पर गर्व है।'