नि:शुल्क राशन वितरण का शुभारम्भ करेंगे सीएम योगी
CM Yogi will start free ration distribution
लखनऊ, 11 दिसंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 दिसम्बर को मुफ्त डबल राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। रविवार को सुबह नौ बजे योजना भवन के पास स्थित सरकारी राशन की दुकान पर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए निःशुल्क राशन वितरण करेंगे। वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री सांसद, विधायक, आयोग-निगम-बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य, नगरीय निकाय के अध्यक्ष व सदस्य, त्रिस्तरीय पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधि निःशुल्क राशन वितरण करेंगे। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी राशन, खाद्य तेल, दाल व नमक वितरण के लिए केन्द्र की मोदी और उप्र की योगी सरकार को प्रदेश की 80 हजार राशन दुकानों पर पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापित करेगी।
निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा लखनऊ, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही बैतालपुर देवरिया, लक्ष्मी नारायण चौधरी छाता मथुरा, सिद्धार्थनाथ सिंह लुकरगंज शहर पश्चिमी प्रयागराज, आशुतोष टण्डन ‘गोपाल लखनऊ, ब्रजेश पाठक लखनऊ, डॉ महेन्द्र सिंह लखनऊ, सुरेश राणा मोहल्ला रेती रविदास मंदिर थानाभवन शामली, राम नरेश अग्निहोत्री गड़िया मैनपुरी, सतीश महाना हरजेन्दर नगर महाराजपुर कानपुर दक्षिण, उपेन्द्र तिवारी वैना फेफना बलिया, स्वाति सिंह लखनऊ, कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर सदर, रवीन्द्र जायसवाल पाण्डेयपुर वाराणसी, गुलाबों देवी चंदौसी, लखन सिंह दिबियापुर पथराई औरैया, नीलिमा कटियार पनकी, कल्याणपुर कानपुर, मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी मड़ावरा महरौनी ललितपुर, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय रसिन, कर्वी चित्रकूट, रणवेन्द्र प्रताप सिंह धुन्नी हुसेनगंज फतेहपुर, अजीत पाल सिकन्दरा कानपुर देहात, आनंद स्वरूप शुक्ला सतनी सराय बलियानगर बलिया, मोहसिन रजा लखनऊ, सुरेश पासी जगदीशपुर अमेठी, महेश गुप्ता बदायूं, गिरिराज सिंह धर्मेश फतेहपुर सीकरी, रमाशंकर सिंह पटेल, संयुक्ता भाटिया लखनऊ में निःशुल्क राशन वितरण करेंगे।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक लखनऊ, संतोष सिंह लखनऊ, अरविन्द कुमार शर्मा काझा खुर्द मऊ, प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक सराय मीरा कन्नौज, प्रदेश मंत्री शकुन्तला चौहान नदवल मऊ समेत पार्टी पदाधिकारी व पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश महामंत्री एवं लाभार्थी संपर्क अभियान के संयोजक अमरपाल मौर्य ने बताया कि दिसंबर से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री अन्न वितरण योजना के तहत 80 हजार राशन दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। 12 दिसम्बर से प्रदेश में 80 हजार राशन दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। इसके तहत भाजपा इन दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित करके केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करेगी। इस अवसर पर इन दुकानों पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को राशन के साथ दाल, खाद्यान तेल व नमक भी वितरित करेगें। इस बार वितरण कार्यक्रम में राशन के साथ ही दाल, खाद्य तेल व नमक का भी वितरण किया जाएगा।
प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को इस माह से दोगुना मुफ्त राशन देने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पात्र लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलों राशन मुफ्त मिलेगा। पहले एक यूनिट पर महीने में पांच किलो राशन मिलता है। वहीं, अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी अब दोगुना होकर 70 किलो हो जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग एक करोड़ 30 लाख सात हजार 969 लोग व पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13 करोड़ 41 लाख 77 हजार 983 लोग पात्र हैं।