सीएम योगी ने बाबर के परिवार को भेजी दो लाख की सहायता, दरोगा व दो सिपाही भी लाइन हाजिर

विधायक पीएन पाठक की पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया एक्शन

सीएम योगी ने बाबर के परिवार को भेजी दो लाख की सहायता, दरोगा व दो सिपाही भी लाइन हाजिर

कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कठघरही में गत दिनों पिटाई से अस्पताल में इलाज के दौरान मृत भाजपा कार्यकर्ता बाबर अली के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दो लाख की सहायता भेजी। मंगलवार को सहायता राशि प्रदान कर दी गई।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शासन से धनराशि प्राप्त होती ही बाबर की पत्नी फातिमा के खाते में अंतरित करा दी। विधायक पीएन पाठक ने मुख्यमंत्री को इस पूरे मामले से अवगत कराया था, जिसके बाद आरोपियों व लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई और विवेकाधीन कोष से सहायता राशि स्वीकृति हुई।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवार के बच्चों का नाम राशन कार्ड में दर्ज कर प्रति भी सौंप दी गई। बाबर के परिजनों का आरोप था कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार व प्रत्याशी की जीत की खुशी में मिठाई बांटने से नाराज बाबर की उसी के समुदाय के लोगों ने 20 मार्च की शाम को इस कदर पिटाई किया था कि इलाज के दौरान 25 मार्च की शाम को उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना पर विधायक ने मौके पर पहुंच अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई और वहीं से मुख्यमंत्री को घटनाक्रम की जानकारी दी थी। मामले में लापरवाही बरतने के कारण थानाध्यक्ष पहले ही सस्पेंड किये गए थे। जांच में हल्का दारोगा व दो सिपाहियों पर भी गाज गिरी है। सोमवार देर रात गांव पहुंचे डीआईजी जे रविन्द्र गौंड इन्हें लाइनहाजिर कर दिया। सदन चलने के कारण क्षेत्र में अनुपस्थित सांसद विजय दुबे के प्रतिनिधि के रूप में शशांक दुबे व विधायक पी एन पाठक के प्रतिनिधि के रूप में मण्डल अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने धनराशि के खाते में अंतरण की रसीद विधवा फातिमा को सौंपी।

विधायक ने लखनऊ से दूरभाष पर बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी व दोषी बख्शें नही जायेंगे ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। बाबर के परिवार को पार्टी व सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद की जायेगी।

इस दौरान हियुवा जिलाध्यक्ष चमन यादव,सुमित त्रिपाठी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमरनाथ मद्देशिया, राकेश गिरी,लेखपाल वेद प्रकाश गौड़, पूर्ति निरीक्षक दुर्गा दत्त राय आदि उपस्थित रहे।