सीडीए पेंशन की टीम फिर बनी वॉलीबाल की चैम्पियन
सीडीए पेंशन की टीम फिर बनी वॉलीबाल की चैम्पियन
प्रयागराज, 20 फरवरी । जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता स्थानीय अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहॉल में किया गया। जिसमें सीडीए पेंशन की टीम पुनः चैम्पियन बनी।
प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लेकर अपना प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक के संघर्षपूर्ण रहा। जिसमें सीडीए पेंशन इलाहाबाद ने म्योहॉल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की टीम को 25-16, 22-25 और 25-22 अंकों से हराकर जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्राफी जीत ली। विजेता टीम के दरबार सिंह, सोनी और अंशुमान त्रिपाठी तथा उपविजेता टीम के सौरभ सिंह, राम सिंह और अनुपम तिवारी का खेल विशेष रूप से सराहनीय रहा।
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल के प्रथम मैच में म्योहॉल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने पुलिस लाइन प्रयागराज की टीम को 25-18, 19-25 और 25-20 अंकों से हराया। इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल के मैच में सीडीए पेंशन इलाहाबाद में देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी को 25-16, 25-21 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, संतोष भास्कर और आशीष यादव ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सलिल रॉय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज संजय खत्री ने किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रयागराज अनिल तिवारी ने मुख्य अतिथि का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। म्योहॉल क्रीड़ा प्रभारी संदीप गुप्ता ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर जिला वालीबाल संघ, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जार्डन.एच.नाथ, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी व अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता, कृषि विश्वविद्यालय के ज्वाइंट रजिस्ट्रार सी.जे.वेसली, जसवंत सिंह, सुरेश रॉय, जे.पी.सिंह, धर्मेद्र प्रताप सिंह, राजन सिंह, सतेंद्र सिंह, जयराम सिंह, संजय सिंह, विनय कुमार, संजय रॉय, भूपेंद्र नाथ सिंह आदि वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।