सीबीएसई : प्रयागराज रीजन दसवीं परीक्षा में छात्राएं रहीं अव्वल
छात्रों का 99.09 एवं छात्राओं का 99.37 फीसदी रहा परिणाम
प्रयागराज, 03 अगस्त । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। इस दौरान कुल परिणाम 99.19 फीसदी रहा। जिसमें छात्रों का रिजल्ट 98.24 फीसदी रहा तो वहीं छात्राओं का रिजल्ट 99.17 फीसदी रहा।
सीबीएसई प्रयागराज की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोरा ने बताया कि प्रयागराज रीजन में कुल 1971 कॉलेज हैं। इसमें 1,97,023 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के 115 केन्द्रों पर 12,379 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसका कुल परिणाम 99.52 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्रों का 99.40 एवं छात्राओं का 99.70 प्रतिशत है।
इसी प्रकार लखनऊ के 201 केन्द्रों पर 18,747 ने परीक्षा दी, जिसका परिणाम कुल 99.64 प्रतिशत है। जिसमें छात्रों का 99.58 एवं छात्राओं का 99.73 प्रतिशत है। इसी प्रकार वाराणसी के 154 केन्द्रो में 20,113 ने परीक्षा दी, जिसका परिणाम 99.30 है। जिसमें छात्रों का 99.17 तथा छात्राओं का 99.51 प्रतिशत है। कानपुर में 120 केन्द्रो पर 12,433 ने परीक्षा दी, जिसका परिणाम 99.32 प्रतिशत है। जिसमें छात्रों का 99.19 तथा छात्राओं का 99.53 प्रतिशत तथा गोरखपुर में 120 केन्द्रों पर 14,730 ने परीक्षा दी। जिसका परिणाम 99.55 है। जिसमें छात्रों का 99.66 तथा छात्राओं का 99.36 प्रतिशत है। इस प्रकार देखा जाय तो प्रत्येक रीजनों में छात्राएं अव्वल रही हैं।