प्रयागराज: व्यापारी हत्याकाण्ड का खुलासा, भांजे समेत चार गिरफ्तार

व्यापारी हत्याकाण्ड का खुलासा, भांजे समेत चार गिरफ्तार

प्रयागराज: व्यापारी हत्याकाण्ड का खुलासा, भांजे समेत चार गिरफ्तार

प्रयागराज, 29 जुलाई। करछना एवं एसओजी टीम गंगापार ने 26 जुलाई को हुई व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए गुरुवार को उसके भांजे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह अवैध सम्बन्ध एवं आठ लाख रुपए की लेनदेन को लेकर तीन लाख की सुपारी दी गई थी। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल एवं मोटर साइकिल भी बरामद किया है।



गुरुवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि पकड़े आरोपितों में कौंधियारा थाना क्षेत्र के सिकटहिया गांव निवासी बबलू सोनी मृतक का सगा भांजा है। भांजे ने हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी थी। मृतक को गोली मारने वाला आरोपित मेजा थाना क्षेत्र के बन्धवा गांव निवासी अजय पटेल इससे पूर्व भी अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। हत्या कराने में शामिल करछना के कुंजल वैश्य का पूरा गांव निवासी मोनू कुमार और बन्धवा गांव निवासी राम भवन पटेल है।



सौरभ ने बताया कि वारदात के बाद घटनास्थल से प्राप्त सीसी टीवी फुटेज से पुलिस टीम को क्लू मिला और वर्ष 2020 पर मृतक पर हुए जानलेवा हमले मामले की पुलिस को सूचना न देने वाले तथ्य पुलिस के लिए सूत्रधार साबित हुए। पुलिस टीम पहले बालू के कारोबार सहित अन्य पहलुओं पर जांच कर रही थी। इसी दौरान पूछताछ में रामराज सोनी पर गोली मारे जाने की जानकरी खुलकर आयी तो पुलिस ने उसी पहलू की जांच करने लगी। जांच में पता चला कि रामराज सोनी अपने भांजे बबलू सोनी को सोने चांदी के कारोबार में सहयोग के लिए लगाया था। जिसमें लगभग आठ लाख रूपये की लेनेदेन को लेकर विवाद बढ़ा। इसके साथ ही मृतक के भांजे बबलू सोनी की मृतक की पत्नी से नजदीकी बढ़ गई थी। वर्ष 2020 में अजय पटेल ने बबलू सोने के कहने पर गोली चलाई थी जो मृतक की पीठ को छूते हुए निकल गई थी। इस पूरे प्रकरण को मामी का सहारा लेकर बबलू सोनी ने यह कहकर दबा दिया कि हम लोग कारोबार करने वाले हैं, इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहिए। जिससे वह मामला दब गया। पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल एवं मोटर साइकिल भी बरामद की गई है।

पूरे प्रकरण के खुलासे में एसओजी टीम प्रभारी संतोष सिंह एवं क्षेत्राधिकारी करछना एवं प्रभारी निरीक्षक करछना की भूमिका सराहनीय रही।