भदोही से दो हजार किलोमीटर की यात्रा कर प्रयागराज पहुंचेंगी बुलेट रानी, कानपुर में हुआ स्वागत
भदोही से दो हजार किलोमीटर की यात्रा कर प्रयागराज पहुंचेंगी बुलेट रानी, कानपुर में हुआ स्वागत
-राजलक्ष्मी मंडा का शहर में हुआ जोरदार स्वागत
कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार और महाकुंभ 2025 को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से महंत राजलक्ष्मी उर्फ बुलेट रानी नौ जनवरी को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से दो हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर प्रयागराज जाने के लिए निकली है। वे शनिवार को कानपुर पहुंची। शहर आगमन पर भाजपा के लाेगाें ने उनका स्वागत किया।
शहर आगमन पर उन्होंने पत्रकाराें से कहा कि उनका उद्देश्य है कि कुंभ के महत्व को समाज के हर वर्ग पहुंचाना और पवित्र स्नान के लिए प्रेरित करना। इसीलिए उन्होंने इस यात्रा का नारा आओ कुंभ नहाओ दिया है। इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने नौ जनवरी से शुरू की जो 20 जनवरी तक कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचकर समाप्त होगी। शहर में पहुंचने पर बुलेट रानी का भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह और उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय व ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने बुलेट रानी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनका कानपुर में ही विश्राम होगा और अगली सुबह रविवार को सुबह 11 बजे पवन नगरी चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगी। आज के इस स्वागत कार्यक्रम में दीपू पासवान, गणेश शुक्ला, शिव पूजन सविता, आलोक मिश्रा, अनीता गुप्ता, अनूप अवस्थी, सुनील साहू, जगविंदर सिंह, केके सचान पूनम द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।