गलत कार्य करने वाले ठीकेदारों को ब्लैकलिस्ट करें : सिद्धार्थ नाथ सिंह

सरकार बाढ़ पीड़ितों की कठिनाइयों का निराकरण करने को प्रतिबद्ध : कैबिनेट मंत्री

गलत कार्य करने वाले ठीकेदारों को ब्लैकलिस्ट करें : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज, 12 अगस्त । कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज बाढ़ ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुंडेरा मंडी तालाब निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि मंडी के ठीकेदार तालाब में मंडी का कचरा फेंक रहे हैं। किसी ने कहा कि ठीकेदार नजदीकी है। तो मंत्री भड़क गए अधिकारियों से बोले कि चाहे मंडी हो या पीडब्ल्यूडी और किसी भी विभाग के ठीकेदार से मेरा कोई नाता नहीं है, तत्काल ठीकेदार को ब्लैकलिस्ट करें।



उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी तरह के निर्माण में हीला-हवाली या गुणवत्ता विहीन कार्य हो तुरंत ब्लैकलिस्ट होना चाहिए। मंडी तालाब का सौंदर्यीकरण और सफाई का आगणन बनाकर भेजें। जनहित कार्यो के लिए सरकार तत्काल निराकरण करने के लिए तत्पर है।



विष्णुपुरी कालोनी में रहने वाली विमला देवी ने बताया कि तीन दिन से भारी बारिश में पोगहट नाला और सीवर दोनों जाम होने के कारण घरों में गंदा पानी भर गया था। आपके पास फोन करने के बाद अधिकारियों की नींद खुली और पानी निकालने एवं राहत सामग्री देने का कार्य किया। कई वर्षों से सड़क व नाली न बनने से समस्या बढ़ गयी। साथ ही नालों के ऊपर कई लोगों ने मकान बना लिए है। मकान बनवाते समय नालियां पाट दी गयी। जिससे समस्या विकराल रूप ले लिया। जिस पर मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।




मीरापट्टी में जलभराव को देखा तो डूडा विभाग ने बताया कि दूसरी क़िस्त न आने की वजह से कार्य अधूरा होने से समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। जिस पर निर्देश दिया कि तत्काल जहां भी जलभराव हो, समस्याएं दिखाई दे उसका निराकरण तुरंत होना चाहिए। मीरापट्टी हरवारा में पहले से ही जलभराव व पानी निकासी की बड़ी समस्या थी। जो 50 प्रतिशत काम हुआ है, शेष काम का जल्द ही समाधान होगा। कहा कि नागरिकों की समस्याओं व कठिनाइयों को देखकर सरकार कठिनाइयों का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।



श्री सिंह ने कहा गंगा और यमुना का पानी बढ़ने के कारण शहर में जलभराव की समस्या बढ़ी है। उसके लिए सरकार ने नाव की व्यवस्थाएं किया है और नागरिकों को सुरक्षित राहत शिविर में व्यवस्थित कर राहत सामग्री आदि दिया जा रहा है। स्थायी निदान के लिए नागरिक की दिक्कतें और समाधान पर चर्चा हुई है। इस मौके पर सदर एसडीएम, नगर निगम के अधिकारी गौरव रंजन, डूडा विभाग के अधिकारी, इंजीनियर, मंडी सचिव, उपायुक्त उद्योग सहित पार्षद दीपक कुशवाहा, शिव कुमार भारतीया, अमरजीत सिंह, धनंजय सिंह पटेल, संजय कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।