मानस पारायण की पूर्णाहुति पर वृहद आयोजन

मानस पारायण की पूर्णाहुति पर वृहद आयोजन

मानस पारायण की पूर्णाहुति पर वृहद आयोजन


 तीर्थ क्षेत्र पुरम में कथा-कीर्तन सप्ताह व प्रवचन 21 से
अयोध्या, 17 दिसंबर (हि.स.)।श्रीराम लला मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा निर्विघ्न संपन्न होने के लिए किए गए संकल्प के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहा रामायण का 108 पारायण पूरा होने की पूर्णाहुति पर तीर्थ क्षेत्र पुरम ( निकट मणि पर्वत) में बड़ा आयोजन किया जा रहा है।

निर्विघ्न प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पारायण का यह संकल्प लिया था महाराष्ट्र के वारकरी संप्रदाय के संत कथावाचक जलगांव जिले के देव गोपाल शास्त्री ने। संकल्प की सिद्धि के उपरान्त गत नौ जून से रंग वाटिका में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय, हरि सिद्धि शरण महाराज, कैलाश मानसरोवर मुक्ति महाआंदोलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा महाहंस महाराज और अन्य विद्वज्जनों की उपस्थिति में वेदोक्त मन्त्र घोष के साथ रामायण का पारायण प्रारम्भ हुआ।

पूर्णाहुति कार्यक्रम समारोह पूर्वक दिव्य झांकियों व संगीतमय पारायण के साथ होगा। बाबा महाहंस के अनुसार इसे 'श्रीराम चरित मानस पारायण कथा संकीर्तन सप्ताह' नाम दिया गया है। इसमें महाराष्ट्र के श्री दत्त योगिराज आश्रम मुलेवाड़ी जिला अहिल्या नगर, रवीन्द्र नाथ महाराज, संत कुटिया आश्रम मनुदेवी तथा सतपुड़ा जंगल परिसर के भक्तगण सहित तमाम वारकरी विद्यार्थी एवं भक्त गण सम्मिलित होंगे । प्रतिदिन सुबह पांच बजे से भगवान विट्ठल के वारकरी भक्तों की काकड़ आरती भजन, सात से ग्यारह बजे तक संगीतमय पारायण, शाम सात से नौ बजे संगीतमय रामकथा एवं संत आशीर्वचन होंगे। उक्त जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम ने मंगलवार को जारी किया।