स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदाता बनें : सिद्धार्थ नाथ सिंह
मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया
प्रयागराज, 21 नवम्बर । नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अब कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह स्वयं आगे आए हैं। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मतदान केंद्र जहां मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष अभियान चल रहे केंद्रों पर पहुंच कर मतदाता बनने एवं मतदान के लिए जागरूक किया।
मतदान केंद्रों में नए मतदाताओं को फॉर्म भराकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मतदाता पहचान पत्र का फार्म भराने की आनलाइन प्रक्रिया कराया जा रहा था। प्रथम चरण में दिग्गज इंटर कालेज कालिंदीपुरम में उन्होंने अभियान का शुभारम्भ किया था। तीसरे चरण में बन रहे नए मतदाताओं के बीच सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे और नए युवाओं तथा नागरिकों व महिलाओं से मिले तो मतदाता बनने में आ रही समस्याओं से भी रूबरू हुए।
उन्होंने कहा लोकतंत्र में अच्छे शासन की स्थापना में सबसे बड़ी भूमिका मतदाताओं की होती है। 2014, 2017 एवं 2019 में यूपी के मतदाताओं ने क्षेत्रवाद, जातिवाद आदि जंजीर को तोड़कर भाजपा की सरकार बनाने में योगदान दिया है। उसी का नतीजा है आपका शहर पश्चिमी जो 30-35 सालों से विकास अवरुद्ध था, आज विकास के एक अच्छी पहचान बन गयी है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आगे भी जनता का आशीर्वाद मिला तो विधानसभा शहर पश्चिमी की जनाकांक्षाओं के सपने साकार होने के साथ बालक, बालिकाओं के लिए शिक्षा, उद्योग एवं रोजगार हब निर्माण आदि में अव्वल रहेगा। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब एक जनवरी 2022 में 18 वर्ष पूर्ण हुए युवा लोग तथा जिन परिवारों में छूटे सदस्य मतदाता अवश्य बनें। लोकतंत्र पर्व में आगे बढ़कर स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदाता बनकर मताधिकार प्रयोग करते हुए वोट डालना चाहिए।
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज झलवा, बालमित्र हाईस्कूल कंधईपुर मोड़, उच्च प्राथमिक विद्यालय करेंदहा उपहार, बूथ संख्या 10 से 16 शेरवानी इन्टर कालेज अकबरपुर सल्लाहपुर, बूथ संख्या 420 से 21 प्राथमिक विद्यालय बिहका, बूथ संख्या 422 से 427 प्राथमिक विद्यालय बिहका उर्फ पूरामुफ्ती, गंगा विहार, पंचम लाल आश्रम गयासुद्दीन आदि निर्धारित बूथों पर भ्रमण कर युवाओं व महिलाओं को प्रेरित किया।