लखनऊ: अपार्टमेंट में भाजपा नेता ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

अपार्टमेंट में भाजपा नेता ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ: अपार्टमेंट में भाजपा नेता ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ, 25 अक्टूबर । सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के नंदिनी अपार्टमेंट में भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने सोमवार को लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी से विवाद की बात सामने आयी है।

थाना प्रभारी गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मूलरूप से गोरखपुर की सिंघड़िया कॉलोनी निवासी अभिषेक शुक्ला नंदिनी आपर्टमेंट में पांचवें तल पर रहते थे। अभिषेक भाजपा नेता और रिलायंस के डीजीएम पद पर कार्यरत थे।

थाना प्रभारी के मुताबिक, सोमवार को फ्लैट के एक कमरे में उनके दोस्त पवन पांडेय निवासी सिंघड़िया सोए हुए थे। तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो भागकर ड्राइंग रूम में पहुंचे। वहां कुर्सी पर अभिषेक का खून से लथपथ शव पड़ा देखकर उनकी चीख निकल गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी अभिषेक के घरवालों को दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य को जुटाया। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें पत्नी कुमुद से विवाद की बात लिखी है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पति-पत्नी ने विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसने खुदकुशी का यह कदम उठाया है। मृतक की पत्नी कुमुद ओमेक्स सिटी में रहती है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि सुसाइड नोट, मोबाइल फोन और मौके से मिले साक्ष्यों को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।