लखनऊ में छाने लगी नवरात्रि की रौनक, शनिवार को होगी तृतीया-चतुर्थी तिथि की एक साथ पूजा
लखनऊ में छाने लगी नवरात्रि की रौनक, शनिवार को होगी तृतीया-चतुर्थी तिथि की एक साथ पूजा
लखनऊ, 08 अक्टूबर । लखनऊ में नवरात्रि की रौनक छाने लगी है। भक्त कहीं देवी मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो कहीं अपने घरों में ही रहकर श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ कर देवी की स्तुति कर रहे हैं। भक्तों ने नवरात्रि की द्वितिया तिथि, शुक्रवार को आदि शक्तिमाता के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। भक्तों ने माता के इसी विग्रह के दर्शन किए। मंदिरों में फूलों-मेवों सहित विभिन्न ढंगों से माता का श्रृंगार किया गया। तृतीया और चतुर्थी तिथि दोंनों की पूजा इस साल शनिवार को एक साथ ही की जाएगी। कारण यह है इस बार चतुर्थी की हानि है।
शहर में नवरात्रि की रौनक छाने लगी है। यहां निशातगंज, चौक, इंदिरानगर सहित अन्य क्षेत्रों में माता की पूजन सामग्री की दुकाने सजीं हुई हैं। दुकानों पर लहराती रंग-बिरंगी चुनरियां लोगों क ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रही है। उधर देवी मंदिरों में भी भक्त दर्शन के लिए जा रहे हैं। मंदिरों से माता की जयकारों की आवाजें, घंटे की आवाज भक्तों को अपनी ओर खींच रही है। बख्शी का तालाब स्थित 51 शक्तिपीठ मंदिर में द्वितीय तिथि को माता का श्रृंगार श्वेत रंग में किया गया गया। ठाकुरगंज स्थित मां पूर्वी देवी मंदिर में माता का श्रृंगार सुनहरे रंग में किया गया। भक्तों ने माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप के दर्शन किए। चौपटियां स्थित संदोहन देवी में भक्तों ने माता को कमल के पर विराजित स्वरूप के दर्शन किए। मंदिर के व्यवस्थापक अनूप मिश्रा ने बताया कि भक्तों को पंचमेवों का प्रसाद दिया गया। इसके महिलाओं ने देवी के भजन किए।
अलीगंज स्थित स्वास्तिक ज्योतिष केंद्र के आचार्य पं. एस.एस.नागपाल ने बताया कि शनिवार को तृतीया और चतुर्थी दोंनों तिथियों की पूजा की जाएगी। इस बार चतुर्थी तिथि की हानि है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 7ः48 मिनट तक तृतीया है। उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी।