प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने किया जीत का दावा

संगठन अपने बूथों पर जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को करेगा पुरस्कृत

प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने किया जीत का दावा

प्रयागराज, 27 मई । लोकसभा के छठे चरण में हुए मतदान को लेकर प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट फूलपुर एवं इलाहाबाद पर भारतीय जनता पार्टी महानगर ने प्रचंड वोटों से जीत का दावा किया है। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा है कि जिन बूथों पर कार्यकर्ताओं ने संगठन के मुताबिक 370 वोट प्लस किया और जीता है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।



महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के बूथ, सेक्टर और मंडल के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस प्रचंड गर्मी में अपनी पूरी ताकत लगा दी। बूथों पर अपनी विचारधारा के वोटरों को निकालने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा अपनी दोनों लोकसभा की सीटों पर एक से डेढ़ लाख की मार्जिन से विजय हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर मतदान कम हुए हैं, उनकी चुनाव परिणाम के बाद समीक्षा की जाएगी। उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इलाहाबाद लोकसभा की शहर दक्षिणी विधानसभा एवं फूलपुर लोकसभा की उत्तरी विधानसभा में भले ही मतदान का मत प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा कम है लेकिन जितने भी वोट पड़े हैं, उन वोटों में 70 प्रतिशत भाजपा का वोट पड़ा है। क्योंकि बूथ के कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा से जुड़े मतदाताओं को वोट डलवाने में सफल रहे और विपक्ष नाकामयाब रहा।