इलाहाबाद सीट से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव विजयी

इलाहाबाद सीट से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव विजयी

इलाहाबाद सीट से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव विजयी

प्रयागराज, 12 अप्रैल । इलाहाबाद एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. के.पी श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के वासुदेव यादव को 1658 मतों से पराजित कर विजय हासिल की।

एमएलसी चुनाव में भाजपा के डॉ. के.पी श्रीवास्तव को 3180 मत, सपा प्रत्याशी वासुदेव यादव को 1522 मत मिले। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार कमल कुमार मिश्र को 21, अभिषेक को 13 तथा धर्मराज को 11 मत मिले। 252 मत अवैध रहे। इस प्रकार कुल 4999 मत पड़े।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद एमएलसी के लिए 09 अप्रैल को कुल 33 बूथों पर 97.96 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसकी मतगणना आज मंगलवार को हुई। जनपद इलाहाबाद में मतदाताओं की संख्या कुल 3908 है, जिसमें पुरुष 2270 एवं 1637 महिला मतदाता हैं। जबकि कौशाम्बी में कुल मतदाता 1196 हैं, जिसमें 645 पुरुष एवं 551 महिलाएं हैं। इस प्रकार कुल 5104 मतों में 4999 मत पड़े थे।

डॉ. के.पी श्रीवास्तव इलाहाबाद के महापौर भी रह चुके हैं। उनकी जीत पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं। एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व्यक्त की जा रही है।