एजीयूपी 'ए' चैम्पियन, गीता बनी महिला वर्ग की विजेता
पुष्पेंद्र और अमरेंद्र वेटरन वर्ग के फाइनल में
प्रयागराज, 12 अप्रैल । एजीयूपी ‘ए’ ने पंजाब को 3-0 से हराकर क्षेत्रीय भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा कैरम प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा के खिताब पर कब्जा जमा लिया, वहीं महिला वर्ग में दिल्ली बी की गीता आर शंकर ने महिला एकल का खिताब जीता। वेटरन वर्ग में उत्तराखंड के पुष्पेंद्र और यूपी ए के अमरेंद्र ने फाइनल में जगह बनाई।
एजीयूपी के नवनिर्मित सभागार में टीम चैम्पियनशिप फाइनल के एकल में विजेता टीम के कप्तान निधि कुमार ने मो. सरहम को 9-22, 22-6, 23-1 से, दूसरे एकल में खुर्शीद हसन ने संजय नेगी को 25-0, 17-11 से हराया। युगल में रमाकांत व सत्येंद्र कुमार ने दीदार सिंह व विकास माथुर को 19-24, 25-7, 25-12 से हराया।
महिला वर्ग के फाइनल में गीता आर शंकर ने दिल्ली बी की ही वी. राधिका को 25-0, 25-1 से हराया। सेमीफाइनल में गीता आर शंकर ने दिल्ली ए की शोभा रमन को, दूसरे सेमीफाइनल में वी राधिका ने दिल्ली ए की मोनिका शर्मा को हराया।
वेटरन के पहले सेमीफाइनल में उत्तराखंड के पुष्पेंद्र कुमार ने यूपी बी इम्तियाज करीम को 25-12, 25-14 से, दूसरे सेमीफाइनल में यूपी ए के अमरेंद्र श्रीवास्तव ने जितेंद्र सिंह दिल्ली ए को 25-3, 24-15 से हराया।
पुरुष वर्ग के एकल के प्री. क्वार्टर फाइनल में यूपी ए के खुर्शीद हसन ने पंजाब के विनोद कुमार को 25-5, 25-0, दिल्ली बी के मो. नसीर ने पंजाब के मो. सरहम को 25-10, 25-15 से, यूपी ए के सत्येंद्र कुमार ने दिल्ली ए के सुरेश को 25-0, 25-0 से हराया।
इससे पूर्व हुए मैच में खुर्शीद हसन ने दिल्ली बी के प्रदीप यादव को 25-5, 25-0 से, यूपी बी के अस्करी अब्बास ने दिल्ली ए के गुंजन को 25-0, 25-0 से, यूपी ए के निधि कुमार ने हिमाचल के रमेश ठाकुर को 25-4, 25-1 से, यूपी बी के जयंत चौधरी ने पंजाब के वीके माथुर को 25-13, 20-6 से, यूपी ए के सुरेंद्र कुमार ने हिमाचल के शैलेश सोनी को 25-0, 25-0, यूपी बी के मो. दाउद ने हरियाणा के दीपक को 25-1, 15-20, 16-12 और यूपी बी के मजहर जिया ने हिमाचल के सुबोध गुप्ता को 25-0, 25-4, यूपी ए के रमाकांत ने हरियाणा के मंदीप बत्रा को 23-18, 16-21, 19-4, यूपी बी के केके शुक्ल ने दिल्ली ए के धीरज चावला को 25-12, 18-20, 25-5 से हराया।
मैचों में संजीव खन्ना, जमीलुद्दीन, आनंद पांडेय, मो. शब्बर मैच के निर्णायक रहे। कल्याण अधिकारी हुब लाल सिंह के अनुसार प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण बुधवार को अपरान्ह तीन बजे होगा। प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) राम हित एवं महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय आरके सोलंकी समापन समारोह के अतिथि होंगे।