भाजपा विधायक ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ लिखा पत्र

भाजपा विधायक ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ लिखा पत्र

गोरखपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)।" चौरीचौरा से भाजपा विधायक सरवन निषाद ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने अधिशासी अभियंता पर अवैध कनेक्शन देने और किसानों को जानबूझकर परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है।

विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "ये अधिकारी किसानों को कनेक्शन देने के बजाय अवैध कनेक्शन से लाखों रुपये की उगाही कर रहे हैं। यह न केवल सरकार की योजनाओं का मजाक है, बल्कि गरीब और जरूरतमंद किसानों के साथ खुला धोखा है।"

सरवन निषाद ने बिजली विभाग के चेयरमैन को पत्र लिखकर मांग की है कि भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए और किसानों को उनके अधिकार दिलाए जाए। विधायक ने इसे सरकार की छवि खराब करने की साजिश बताया। विधायक ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस अधिकारी के खिलाफ शिकायत की गई है। इससे पहले भी भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाए गए थे लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया। उन्होंने सवाल किया, "आखिर कौन है जो इन भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रहा है ?" सरवन निषाद ने साफ चेतावनी दी है, "यह आखिरी मौका है। अगर किसानों को न्याय नहीं मिला और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। यह लड़ाई किसानों के सम्मान और उनके अधिकार की है।"