अयोध्या : कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अयोध्या : कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अयोध्या : कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अयोध्या, 19 नवम्बर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र सरयू नदी के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा। शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालु सरयू के घाट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते दिखे। प्रशासन की मानें तो इस बार लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई है।

सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और नागेश्वर नाथ समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इस मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने सुबह विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। स्नान के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा मेले का भी समापन हो गया।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है। मान्यता है कि इस दिन स्वर्ग से देवतागण भी आकर गंगा में स्नान करते हैं। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान जरूर करना चाहिए।

श्रृंगीऋषि आश्रम पर भी उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार के नाम से प्रसिद्धश्रृंगीऋषि आश्रम स्थित सरयू तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओ का रेला उमड़ पडा। पावन सरयू में डुबकी लगाने के लिए सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब पहुंचने के साथ जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर अपनी आस्था निवेदित किया। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। यहां सरयू में स्नान के बाद श्रृंगीऋषि की गुफा, मां शांता देवी की गुफा और राम जानकी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और सीता राम कुटीर स्थित मंदिर समेत अन्य पंचायती मंदिर नाई मंदिर, प्रजापति मंदिर, मौर्या मंदिर, रविदास मंदिर में भी श्रद्धालु श्रद्धावनत् हुए और अपने कल्याण की कामना की।

राम जानकी मंदिर के महंत बाबा जगदीश दास श्रृंगीऋषि आश्रम के पुजारी महेंद्र गिरि व बाबा रामप्यारे दास आदि ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस स्थान पर स्नान करना काफी पुण्यकारी माना जाता है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह बब्लू ने गांववासियों के सहयोग से खोया पाया कैंप भी लगवाया ताकि मेलार्थियों को कोई दिक्कत न हो। मेले में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोसाईगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के.के. मिश्रा अपने हमराह पुलिस कर्मियों के साथ पूरी तरह से चौकस रहे, जिससे मेला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया।