अतीक की पत्नी शाइस्ता थामेगी बसपा का दामन !
अतीक की पत्नी शाइस्ता थामेगी बसपा का दामन !
प्रयागराज, 04 जनवरी । बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को अलोपी बाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा का दामन थामने जा रही हैं। चर्चा है कि शाइस्ता अपने बेटों के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी। इसके बाद उनके महापौर का चुनाव लड़ने की भी चर्चा जोरों पर है।
शाइस्ता के बसपा में शामिल होने को प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। मायावती और अतीक अहमद दो विपरीत ध्रुव की तरह देखे जाते थे। अतीक जून 1995 में लखनऊ में हुए गेस्ट हाउस कांड के आरोपियों में शामिल हैं। इसके चलते अतीक हमेशा मायावती के निशाने पर रहे हैं। मायावती ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अतीक पर कार्रवाई करवा कर जेल भी भेजा था। यही नहीं, अतीक के भाई अशरफ के खिलाफ भी मायावती ने कड़ी कार्रवाई की थी। अब शाइस्ता के बसपा में शामिल करने के निर्णय पर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर चल रही है।
शाइस्ता मौजूदा समय असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी की सदस्य हैं। उससे नाता तोड़कर बसपा का दामन थामने का निर्णय लिया है। पहले इसे गोपनीय रखा गया था, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी तो बसपा के पदाधिकारियों ने उनके पार्टी में शामिल होने पर हामी भर दी।
बसपा जिलाध्यक्ष टीएन जैसल का कहना है कि गुरुवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शाइस्ता परवीन पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। सूत्र बताते हैं कि पार्टी की मुखिया मायावती से शाइस्ता की लखनऊ में मुलाकात हो चुकी है। बसपा मुखिया के निर्देश पर ही उन्हें पार्टी में शामिल कराया जा रहा है।