ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में अरिहंत, अक्षत, वेदांश और अनिकेत उत्तीर्ण

ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में अरिहंत, अक्षत, वेदांश और अनिकेत उत्तीर्ण

ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में अरिहंत, अक्षत, वेदांश और अनिकेत उत्तीर्ण

प्रयागराज, 22 जून । कौशाम्बी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में कलर बेल्ट परीक्षा में अरिहंत आर्य, अक्षत कुमार चक्रवर्ती, वेदांश दुआ और अनिकेत चौधरी क्रमशः लाल, हरी, नीली और पीली बेल्ट में उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुराग सिंह के अनुसार विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा में सात स्कूल, कॉलेज एवं क्लब के 85 बच्चों ने भाग लिया। परिणाम में लाल बेल्ट-अरिहंत आर्य, हरी बेल्ट-अक्षत कुमार चक्रवर्ती, नीली बेल्ट-वेदांश दुआ तथा पीली बेल्ट-अनिकेत चौधरी उत्तीर्ण रहे।

लाल एक बेल्ट-शुभी व आराध्या श्रीवास्तव के नाम तथा हरी-एक बेल्ट-सौम्या, मान्या, मधुर मिश्रा के नाम रहा। नीली एक बेल्ट-अंशिका केशरवानी व आकांक्षा कुमारी एवं पीली बेल्ट में सानवी पाठक व रागिनी पांडेय रहे। निर्णायक भूमिका में केटीए सचिव कामेश शर्मा, अनुराग सिंह, कोच. इम्तियाज उल्ला, आशीष आर्य, नकुल तिवारी, विजय कुमार यादव, विपिन कुमार, राजा बाबू शर्मा, आकाश सोनी व अनिल सिंह शामिल थे।