मुविवि : बीएड एवं बीएड स्पेशल प्रवेश परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ी

मुविवि : बीएड एवं बीएड स्पेशल प्रवेश परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ी

मुविवि : बीएड एवं बीएड स्पेशल प्रवेश परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ी

प्रयागराज, 24 जून । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 की बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सीमा सिंह ने आवेदकों की मांग पर लिया।

यह जानकारी बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रो. पी.के पांडेय ने देते हुए बताया कि अब विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही नई व्यवस्था के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन अवधि 1 जुलाई से 10 जुलाई तक निर्धारित की गई है।


उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 22 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है और परिणाम 12 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। पीआरओ डाॅ प्रभात चंद्र मिश्र ने कहा कि आवेदन की तिथि बढ़ने से फॉर्म भरने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।