आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
प्रयागराज, 19 नवम्बर । पंडित रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा पीपलगाँव में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अमृत महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आईटीबीपी के कमांडेंट डब्ल्यू इनोबि एवं विशिष्ट अतिथि सीआईएसएफ के कमांडेंट एस.के सारस्वत रहे।
आईटीबीपी के कमांडेंट डब्ल्यू इनोबि ने पूरे देश में चलने वाले इस अमृत महोत्सव के विषय में लोगों को बताया। साथ ही आईटीबीपी द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तक हुई साईकिल रैली के विषय में बताया। उन्होंने सभी को मिलकर देश के विकास में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए सेना एवं विद्यालय का उदाहरण दिया। जहां बिना धर्म जाति को विचार किये सभी समान रूप से काम करते हैं और सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है।
एस.के सारस्वत ने अमृत महोत्सव की अवधारणा से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने सभी धर्म के लोगों द्वारा देश में हुए स्वतंत्रता संग्राम की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके बाद कवियित्री वंदना शुक्ला ने कविता पाठ में तालियां बटोरी। समाजसेवी एवं हाइकोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती प्रिया ने अपने विचार रखे। विद्यालय के इकोनॉमिक्स पीजीटी ने प्रयागराज के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर प्रकाश डाला। साथ रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस की चर्चा की।
सर्वप्रथम मुरार त्रिपाठी ने स्वतंत्रता के आंदोलन पर अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने भारत अतुलनीय इतिहास की व्याख्या की। इसके पश्चात भजन गायक रत्नेश दुबे ने देशभक्ति के गीत की मोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक आकाश मिश्रा ने की। कार्यक्रम संयोजक सुभाष मिश्रा ने सफल कार्यक्रम के लिए सबको बधाई दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ है अब अनवरत तिरंगा यात्रा, झांकी, नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम होते रहेंगे। जो हम सभी के द्वारा देश के सभी वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए श्रद्धासुमन है।