समाज उत्थान में अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक- मिथिलेश कटारिया

समाज उत्थान में अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक- मिथिलेश कटारिया

समाज उत्थान में अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक- मिथिलेश कटारिया

नवादा, 25 अप्रैल (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़े के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन आज किया गया,।जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए समाज में उनकी उपादेयता की बात कही गई ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद मिथिलेश कटारिया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार गरीबी उत्थान में आज ही प्रासंगिक हैं ।उन्होंने कहा कि आजादी के समय से ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दबेकुचले दलित ,महादलित तथा समाज के वंचित वर्गों की आवाज के रूप में उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयास करते रहे ।इसी का फल है कि आज देश के सर्वोच्च पद पर वंचित वर्गों के लोग बैठे हुए हैं। उन्होंने देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज उन्होंने करोड़ों गरीबों को अनाज देकर तथा हर तरह की सुविधाओं को देकर उनकी संपन्नता का ख्याल रखा है ।उन्होंने कहा कि जल्दही पाकिस्तानी आतंकवादियों को सबक सिखाया जाएगा ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने की भी बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन- जन तक पहुंचाएं ।ताकि आने वाला विधान सभा चुनाव में बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बन सके। इसके पूर्व समाहरणालय के निकट अंबेडकर पार्क में अवस्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव की अंबेडकर की प्रतिमा पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कटारिया ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की ।