इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी ने मनाया ग्रासरूट दिवस
इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी ने मनाया ग्रासरूट दिवस
प्रयागराज, 23 जून । जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के ‘विजन 2047’ के तहत राष्ट्रीय ग्रासरूट फुटबॉल दिवस 23 जून को सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया गया।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) हर साल 15 मई को अपना ग्रासरूट फुटबॉल दिवस मनाता है। भारत में महासंघ ने इसे भारतीय फुटबॉल के दिग्गज पीके बनर्जी के जन्म दिवस (23 जून, 1936) के रूप मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद के आह्वान पर शुक्रवार को इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी ने एबीआईसी मैदान पर चार टीमों का टूर्नामेंट आयोजित कर इस दिवस को मनाया।
जिला फुटबॉल संघ के सचिव मकबूल अहमद ने प्रतिभागी टीमों इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब, एबीआईसी और यूथ फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। अकादमी के सचिव विप्लब घोष ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर डॉ. रमेंदु रॉय, संजीव चंदा, स्वास्तिक बोस, संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी पवन कुमार एवं शाहबाज़ अहमद, राष्ट्रीय फुटबॉलर उत्कर्ष कांत श्रीवास्तव, अंबर जायसवाल, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।