आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फैसलों का अखिलेश यादव ने किया समर्थन

आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फैसलों का अखिलेश यादव ने किया समर्थन

आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फैसलों का अखिलेश यादव ने किया समर्थन

लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले की घटना पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सरकार के साथ रहने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करते हैं। पहलगाम हमला एक बहुत संवेदनशील मुद्दा है और सरकार की ओर से उठाए जा रहे अब तक के कदम को सही ठहराया है। सरकार के जलबंदी निर्णय का भी सपा अध्यक्ष ने समर्थन किया है।

सपा अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि शहीद परिवार के सदस्यों की 10-10 करोड़ रुपये की मदद और एक सरकारी नौकरी दी जाए।

अखिलेश ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने पर लोक गायिका नेहा सिंह का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी कविता सुनी नहीं है, लेकिन उन्होंने जो भी कहा होगा, वह ठीक ही कहा होगा।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जातियों पर हमले का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, रामपुर में मूकबधिर बच्ची और आजगढ़ में एक युवक समेत पीडीए परिवार के लोगों पर अत्याचार किए जाने की बात कही है।