भाजपा तीन राज्यों में जीत के बाद अब लोकसभा में भी बनाएगी हैट्रिक : सिद्धार्थ नाथ सिंह
बोले- पीएम मोदी जीत की गारंटी
प्रयागराज, 04 दिसम्बर । देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। 2024 का सेमीफाइनल कहे जा रहे चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पार्टी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पीएम मोदी को जीत की गारंटी बताया है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों की हैट्रिक अब लोकसभा में भी बनाएगी।
उन्होंने सोमवार को अपने निज आवास पर कहा कि पूरे देश और विश्व में आज पीएम मोदी गारंटी बने हुए हैं, पीएम मोदी हैं तो मुमकिन है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर सिद्धार्थ नाथ सिंह के आवास पर आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने अपने टीम एवं कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह को बुके देकर और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर आतिशबाजी की गई और लोगों ने जीत की खुशी में मिठाइयां भी बांटी।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री बनाने का सवाल है, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर पार्टी हाई कमान मुख्यमंत्री तय करेगा। तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और 2024 में 400 पार का नारा पूरा होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि तीन राज्यों की हैट्रिक अब लोकसभा में भी 2024 में हैट्रिक बनाएगी।
तीन राज्यों में हार के बाद विपक्षी इंडी गठबंधन द्वारा 6 दिसम्बर को बुलाई गई बैठक पर निशाना साधते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि अब विपक्ष चाहे जो बैठक बुला ले। क्योंकि विपक्षी गठबंधन अवसरवादी और घमंडी गठबंधन है। इसलिए जनता विपक्षी दलों के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास सिर्फ मोदी पर है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष जब भी सत्ता में आता है तो भ्रष्टाचार करता है और जनता को लूटता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सनातन का श्राप लगा है। क्योंकि जिस तरह से चुनाव के दौरान सनातन धर्म पर विपक्ष के नेता लगातार हमले कर रहे थे तीनों राज्यों की जनता ने विपक्षी नेताओं को आइना दिखा दिया है।