जस्टिस वर्मा की इलाहाबाद में नियुक्ति के खिलाफ अधिवक्ता गए हड़ताल पर, किया प्रदर्शन

जस्टिस वर्मा की इलाहाबाद में नियुक्ति के खिलाफ अधिवक्ता गए हड़ताल पर, किया प्रदर्शन

जस्टिस वर्मा की इलाहाबाद में नियुक्ति के खिलाफ अधिवक्ता गए हड़ताल पर, किया प्रदर्शन

प्रयागराज, 25 मार्च (हि.स.)। जस्टिस यशवंत वर्मा की इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्ति के खिलाफ मंगलवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा उबाल पर आ गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता मंगलवार से हड़ताल पर चले गए, वहीं उन्होंने हाईकोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। अधिवक्ता दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद में स्थानांतरित किए जाने का विरोध कर रहे हैं।



उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में आग बुझाते समय बीते दिनों कथित तौर पर तीन बोरियों में भरे नोट मिले थे। इसके बाद जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की तरफ से एक बैठक हुई थी। कोलेजियम ने जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की संस्तुति की है। उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सोमवार को जनरल बॉडी की मीटिंग की थी। इसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अपील की गई थी कि जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद न भेजा जाए। बार एसोसिएशन ने केंद्र सरकार और देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) से जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की मांग भी की है।