हिन्दी विश्वविद्यालय में नये पाठ्यक्रमों के साथ प्रवेश प्रारम्भ
हिन्दी विश्वविद्यालय में नये पाठ्यक्रमों के साथ प्रवेश प्रारम्भ
प्रयागराज, 24 अगस्त । महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज में सत्र 2021-2022 में संचालित होने वाले विभिन्न नियमित पाठयक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं।
क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि इस बार केंद्र में नये व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जा रहे हैं। जिनमें बी.जे.एम.सी. (पत्रकारिता), अनुवाद में पी.जी. डिप्लोमा, एम.ए.हिंदी साहित्य, एम.ए. हिंदी (अनुवाद एवं भाषा शिक्षण), एम.ए. समाज कार्य तथा स्त्री अध्ययन में एम.ए है। उन्होंने बताया कि प्रवेश आवेदन 31 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं।
निदेशक श्री दुबे ने आगे बताया कि प्रवेशार्थी आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पोर्टल ''https://mgahvadmission.samarth.edu.in'' में जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर विश्वविद्यालय के टोल फ्री नंबर-18002332141 या 9621511418, 7068196443 पर तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट ''www-hindivishwa.org'' पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।