इनकम टैक्स चोरी के आरोपों के बीच अभिनेता सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी

इनकम टैक्स चोरी के आरोपों के बीच अभिनेता सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी

इनकम टैक्स चोरी के आरोपों के बीच अभिनेता सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने आयकर विभाग के सर्वे के लगभग चार दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। इस बयान को जारी करते हुए सोनू सूद ने लिखा-'सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।'

वहीं सोनू सूद ने जो बयान जारी किया है उसमें लिखा है-'आपको हमेशा अपनी तरफ की बात कहने की जरुरत नहीं है। समय बताएगा। मैंने पूरे दिल और ताक़त से ख़ुद को भारत के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है। मेरे फाउंडेशन का हर एक रुपया एक-एक जिंदगी बचाने और जरुरतमंदों तक पहुंचने का इंतजार कर रहा है। इसके अलावा, कई मौकों पर मैंने ब्रैंडस को मेरी फीस किसी सामाजिक कार्य के लिए दान करने के लिए भी कहा है, जिससे हम आगे बढ़ते रहते हैं। इसके बाद सोनू ने तंजिया लहज़े में कहा कि पिछले चार दिनों से मैं कुछ मेहमानों की खातिर में लगा हुआ था, इसलिए आपकी सेवा में हाजिर नहीं हो सका। मैं पूरी विनम्रता के साथ फिर लौट आया हूं। जीवन भर आपकी सेवा में।' देवनागरी में 'कर' भला हो भला, अंत भले का भला। मेरी जर्नी जारी...सोनू सूद!'


खास बात यह है कि सोनू ने जो बयान जारी किया है उसमें उन्होंने कर (टैक्स) को इनवर्टेड कॉमा में लिखा है। सोनू सूद का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है, आयकर विभाग ने सोनू सूद के खिलाफ कर चोरी के कर चोरी के आरोपों की कार्यवाही 15 सितंबर से शुरू की थी।रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग ने उनके मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम सहित 28 ठिकानों पर 3 दिन की रेड के बाद 20 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा किया है।