महाकुम्भ में दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं की सेवा व सहायता में जुटे एबीवीपी के कार्यकर्ता

महाकुम्भ में दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं की सेवा व सहायता में जुटे एबीवीपी के कार्यकर्ता

महाकुम्भ में दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं की सेवा व सहायता में जुटे एबीवीपी के कार्यकर्ता

महाकुम्भनगर, 29 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ 2025 में प्रारंभ से विभिन्न आयामों के माध्यम से सेवा कार्य कार्य कर रहे हैं।

मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में घटित दुःखद घटना के पश्चात् विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहायता देर रात्रि से कर रहे हैं।

मेला क्षेत्र में मेडिवीज़न, जिज्ञासा एवं फार्माविज़न के माध्यम घटना के तुरंत बाद से श्रद्धालुओं को चिकित्सकीय उपचार एवं दवाई उपलब्ध कराई जा रही है एवं उनके दावा प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था कर रहे हैं।

अभाविप कार्यकर्ता मेडविज़न, जिज्ञासा, फ़र्माविज़न, शोध कार्य एवं सोशल मीडिया की विभिन्न इंटर्नशिप के माध्यम से श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान कर रहे हैं। संघ के कार्यकर्ता शहर के कई स्थानों पर चाय वितरण व पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता मेला क्षेत्र में उमड़ी अत्यधिक भीड़ एवं यातायात नियंत्रण में मेला प्रशासन की सहायता लगातार कर रहे हैं एवं सेक्टर 7 में विद्यार्थी परिषद के शिविर में स्नानार्थियों के विश्राम की भी व्यवस्था की गई है। अभाविप कार्यकर्ता महाकुम्भ में पधारे श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।