महाशिवरात्रि से एक दिन पहले नीम के पेड़ से निकलने लगा दूध, ग्रामीणों ने की पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि से एक दिन पहले नीम के पेड़ से निकलने लगा दूध, ग्रामीणों ने की पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि से एक दिन पहले नीम के पेड़ से निकलने लगा दूध, ग्रामीणों ने की पूजा अर्चना

लखीमपुर खीरी, 28 फरवरी । फूलबेहड़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आश्चर्यचकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नीम के पेड़ से अचानक दूध जैसे पदार्थ की धारा बहने लगी। जिसके बाद यहां पर तमाम ग्रामीणों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी।

महाशिवरात्रि से एक दिन पहले रविवार की देर शाम फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव राजाराम पुरवा में राम आसरे के घर के बाहर लगे नीम के पेड़ से अचानक दूध जैसे पदार्थ की धार बहने लगी। जिसे देखकर जहां लोग आश्चर्यचकित थे वहीं आज रात्रि से एक दिन पूर्व हुए इस घटनाक्रम ने तमाम शिव भक्तों तमाम तरह के श्रद्धा भाव उमड़ पड़े। इसके बाद ग्रामीण इस वृक्ष की पूजा करने लगे।

यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और हजारों शिव भक्तों का यहां तांता लग गया, हालांकि यह दूध जैसा पदार्थ क्या है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है और ना ही प्रशासन ने इस मामले में अपना कोई बयान जारी किया है।