प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज, 08 अगस्त । कीडगंज पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश टीजीटी परीक्षा में सक्रिय नकल कराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार शाम नौ सदस्यों को नेता नगर पार्क के पास से गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से 18 हजार 3 सौ रूपये नगद, 10 ब्लूटूथ सिमकाड डिवाइस, 10ब्लूटूथ ईयर बड माइक, 20 ब्लूटूथ डिवाइस बैटरी, 13 अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र की छाया प्रति, 14 कूटरचित आधार कार्ड बरामद किया है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।


उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीजीटी प्रवेश परीक्षा में सक्रिय नकल गिरोह के सदस्यों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कीडगंज थाना क्षेत्र में पकड़े गये आरोपितों में बिहार के सारन जनपद के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव निवासी सनोज कुमार सिह, बेतिया चम्पारण पश्चिमी जनपद के मझौलिया थाना क्षेत्र के जिन बलिया गांव निवासी अरविन्द कुमार यादव, बिहार के सारन जनपद के मुफ्फसिलपुर थाना क्षेत्र के गॉंधी चौक लकड़ी निवासी अमनराज, बिहार के पटना जनपद के नसीरपुरा थाना क्षेत्र के धनधनाचक गांव निवासी अजीत कुमार, बिहार के लखीसराय जनपद के सूर्यागड़ा मानूचक निवासी गुन्जन कुमार, गोपालगंज जनपद के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गलौरा निवासी चुन्नू कुमार, छपरा सारण जनपद के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी प्रिन्स कुमार सिंह, बिहार के छपरा जनपद के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुरा गांव निवासी विक्कू सिंह, बिहार के पटना जनपद के पिलगोहर थाना क्षेत्र के कुनकुन सिंह लेन अशेक राजपथ निवासी अमित कुमार है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।