78 वर्षीय वृद्ध महिला ने फैक्चर के बावजूद किया मतदान

कहा, अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार एक मत से गिरी थी

78 वर्षीय वृद्ध महिला ने फैक्चर के बावजूद किया मतदान

प्रयागराज, 27 फरवरी । शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के एम एल कान्वेंट अल्लापुर मतदान केंद्र के बूथ संख्या 3 पर 78 वर्षीय श्रीमती भूरी पाठक ने एम्बुलेंस से आकर मतदान किया।

श्रीमती भूरी पाठक ने बताया कि 21 फरवरी को घर में फिसलकर गिरने से कमर में फैक्चर हो गया था, जिससे उनका ऑपरेशन हुआ था। वह चल नहीं पा रही थी, बल्कि बेड पर थी। ऐसे में उन्होंने अपने बड़े बेटे पंडित देवराज पाठक से आज सुबह कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार एक मत से गिर गई थी। ऐसे में 1-1 मत अमूल्य होता है। वह भी मतदान करेंगी।

इस पर देवराज पाठक ने एम्बुलेंस बुलाकर उनको स्ट्रेचर पर लिटाया और एम्बुलेंस से एम एल कान्वेन्ट कैलाशपुरी अल्लापुर के मतदान केंद्र तक ले गए। जहां पर श्रीमती भूरी पाठक ने अपना मतदान किया। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि देश और प्रदेश में विकास हो, सनातन धर्म की रक्षा हो।

देवराज पाठक ने बताया कि उनके घर में आठ मत हैं, सभी ने मतदान केंद्र पर जाकर आज सुबह मतदान किया है।