लखनऊ में स्कूली वाहनों की जांच रिपोर्ट में 515 बसें कंडम
लखनऊ में स्कूली वाहनों की जांच रिपोर्ट में 515 बसें कंडम
लखनऊ, 30 अप्रैल। राजधानी लखनऊ में दौड़ रहे स्कूली वाहनों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को तैयार हो गई। रिपोर्ट में 3,793 स्कूल बस और वैन की जांच हुई है। इसमें करीब 515 स्कूली वाहन कंडम अवस्था में मिले हैं।
लखनऊ के संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) की तरफ से 515 कंडम स्कूली वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में वाहनों की दशा में सुधार करते हुए फिटनेस कराए जाने के प्रमाण पत्र मांगे गए हैं।
शासन के आदेश पर लखनऊ में शुक्रवार को स्कूली वाहनों की जांच रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को सौंप दी गई है।
आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज ने बताया कि चेकिंग के दौरान 78 जर्जर स्कूल वाहनों को सीज किया गया है। बाकी 300 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए हैं। इसके अलावा जो वाहन बिना फिटनेस दौड़ रहे हैं उनकी सूची तैयार करके स्कूल प्रबंधकों को भेजी जाएगी, ताकि समय रहते बिना फिटनेस वाले वाहनों को दुरूस्त करा लें। अन्यथा चेकिंग के दौरान दोबारा वाहन पकड़े जाने पर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।