चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरपी वर्मा सहित 48 बने प्रोफेसर
शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय उप्र प्रयागराज ने जारी की पदोन्नति सूची
प्रयागराज, 09 जुलाई । शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने प्रदेश के राजकीय डिग्री कॉलेजों के एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर बने 48 लोगों की सूची शनिवार को जारी की है।
उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश प्रयागराज डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर को करियर एडवांसमेंट योजना अंतर्गत एकेडमिक लेवल 13ए से 14 यूजीसी के नियमों के अनुसार प्रोफेसर के रूप में प्रदान किए जाने के सम्बंध में सम्बंधित महाविद्यालयों में गठित आइक्यूएसी एवं सम्बंधित कार्यों की संस्तुति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की अधिसूचना पर तीसरी सूची में एसोसिएट प्रोफेसर से 48 को प्रोफेसर बनाते हुए सूची जारी करके शासन को भेज दी गई है। जिससे कि नए पद पर प्रोन्नत कर नई तैनाती दी जा सके।
इसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ आरपी वर्मा भी शामिल है। डॉ आरपी वर्मा राजकीय डिग्री कॉलेज गोसाईं खेड़ा, उन्नाव में एसोसिएट प्रोफेसर और हिंदी विभागाध्यक्ष हैं। डॉ आरपी वर्मा ने कम उम्र में 80 से अधिक पुस्तकें विविध विषयों पर लिखी हैं। जबकि उनको देश और विदेश में शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। डॉ आरपी वर्मा ने उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज में अपने अध्यक्ष पद पर कार्यकाल के दौरान ऑनलाइन आवेदन लेने, हेल्पलाइन, हेल्पडेस्क, सीसीटीवी, टीजीटी परीक्षा से इंटरव्यू को खत्म करने सहित अन्य उल्लेखनीय पहल किया था। इसी प्रकार 47 एसोसिएट प्रोफेसर भी प्रोफेसर बन गए हैं।