3 साल की बच्ची के मौत मामले को लेकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन ने यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया
कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से इलाज के दौरान तीन साल की मासूम बच्ची खुशी की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी न होने पर किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया और चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की है
बता दे की यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल के बाहर डॉक्टरों की लापरवाही से तीन साल की खुशी की मौत के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने अस्पताल के गेट के बाहर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स मौजूद रही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकताओं ने जिला प्रशासन से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही और आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की है
गौरतलब है कि बीते दिन पहले पिपरी थाना के करेंदा गांव की रहने वाली खुशी की यूनाइटेड मेडिसिटी में डॉक्टरों की लापरवाही से इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, खुशी के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और सही इलाज न करने और पैसा मांगने का आरोप लगाया था और बच्ची का ऑपरेशन के बाद बिना टाका लगाए ही अस्पताल से भेज दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज की गयी थी लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्यवाही न होने से आज भारतीय किसान यूनियन के लोगो ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया