नेपाल से थारू जनजाति के 280 लोग दर्शन को आए
नेपाल से थारू जनजाति के 280 लोग दर्शन को आए

अयोध्या, 16 दिसंबर (हि.स.)।विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के नेतृव में स्वधर्म संस्कृति संवर्धन मंच के बैनर तले थारू जनजाति के नेपाल निवासी 280 लोगों ने सोमवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम लला का दर्शन किया।थारू समाज के सभी लोगो के आवास एवं भोजन की व्यवस्था कारसेवकपुरम में की गई थी।
विश्व हिन्दू परिषद नेपाल राष्ट्र के संगठनमंत्री प्रह्लाद कुमार ने बताया कि ये लोग सुदूर पश्चिम के कंचनपुर और कैलाली जिले के रहने वाले हैं।वरिष्ठ पदाधिकारी उमेश पोरवाल, वीरेंद्र वर्मा, अभिषेक त्रिपाठी आदि ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सभी का सम्मान किया और प्रसाद वितरित किया।