चाका स्वास्थ्य मेले में 2131 मरीज हुए लाभान्वित

चाका स्वास्थ्य मेले में 2131 मरीज हुए लाभान्वित

चाका स्वास्थ्य मेले में 2131 मरीज हुए लाभान्वित

प्रयागराज, 18 अप्रैल। जनपद के चाका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार की शाम तक कुल 2131 मरीजों का पंजीकरण किया गया। आए मरीजों का निःशुल्क परीक्षण, दवा एवं उचित परामर्श भी दिया गया।


आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से शुरू हुए स्वास्थ्य मेले के प्रथम दिन चाका में 2131 मरीजों के पंजीकरण में 202 धात्री माताओं को ब्रेस्ट फीडिंग, 145 व्यक्तियों को फेमिली प्लानिंग सम्बंधित परामर्श दिया गया। पोलियो एवं डीपीटी से 29 लोगों का टीकाकरण किया गया। आए मरीजों में 81 बच्चे, 203 स्त्री रोग से सम्बंधित, 18 टी.बी, 84 ऑख की बीमारी, 20 नान कम्यूनिकेबल डिजीज सम्बंधित व्यक्ति रहे। जिन्हें समुचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। सामान्य बीमारियों से सम्बंधित 783 व्यक्तियों का उपचार किया गया। जबकि 690 लोगों का रक्त टेस्ट सम्पादित किया गया। 27 मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सा तथा 15 मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सा के उपचार से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 06 दिव्यांग कार्ड एवं तीन आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये।


इस अवसर पर सेवा भारती प्रमुख प्रयागराज सुजीत सिंह एवं चाका ब्लाक प्रमुख अनिल पटेल एवं सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक सरन ने बताया कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा, मऊआईमा, शंकरगढ़ एवं सोरांव में आयोजन किया जायेगा।