प्रयागराज मण्डल में 189 छापे डालकर 192 नमूने संग्रहीत, भेजा प्रयोगशाला

अभियान में कुल 3358 किलो खाद्य पदार्थ जब्त

प्रयागराज, 03 नवम्बर । सहायक आयुक्त खाद्य प्रयागराज मण्डल संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर छापेमारी की गई। जिसमें कुल 192 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि आम-जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से मण्डल के जनपदों में 26 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक अभियान चलाया गया। जिसमें खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, खाद्य तेल एवं वनस्पति घी तथा विभिन्न प्रकार की मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद सम्बंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

पाण्डेय ने बताया कि प्रयागराज मण्डल में 385 खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किये गये तथा 189 छापे डालकर 192 नमूने सग्रहित किये गये। इस दौरान कुल 3358 किलो ग्राम मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त/नष्ट किये गये। जिनका कुल अनुमानित मूल्य 4,18,160 है। उन्होंने यह भी बताया है कि मण्डलायुक्त के निर्देश के क्रम में दीपावली पर्व के पश्चात भैया दूज पर्व पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा।