पेपर लीक मामले में बलिया के डीआईओएस समेत 17 गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में बलिया के डीआईओएस समेत 17 गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में बलिया के डीआईओएस समेत 17 गिरफ्तार

बलिया, 30 मार्च । इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के पेपर लीक के मामले में बुधवार शाम तक कुल 17 लोग गिरफ्तार किए गए। इसमें कुछ पत्रकारों समेत जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ब्रजेश कुमार मिश्रा भी शामिल हैं। इन सभी पर बलिया जिले के थाना कोतवाली, नगरा और सिकंदरपुर में अलग-अलग मुकदमें दर्ज कराए गए हैं।

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यूपी बोर्ड के 12वीं की अंग्रेजी के पेपर तथा विभिन्न समाचार चैनलों पर चल रही खबरों का तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम और एसपी ने अलग-अलग टीमों का गठन किया था। पुलिस ने थाना कोतवाली पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर धारा 420 भादवि, 4/5/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व धारा 66बी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इसी थाना नगरा में धारा 420/467/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट व धारा 4/5/10 उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर कुल दस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सिकंदरपुर थाने में धारा 420/467/471/120बी भादवि व 66डी आईटी एक्ट और धारा 5/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र और कई पत्रकार भी शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक का पुलिस ने बुधवार देर शाम जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। शहर कोतवाल ने जिला विद्यालय निरीक्षक के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।