सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले 14 लोग सम्मानित
सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले 14 लोग सम्मानित
लखनऊ, 10 दिसंबर । परिवहन विभाग ने सुरक्षित सफर-सुरक्षित प्रदेश की थीम पर शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले 14 लोगों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इसी थीम पर एक पुस्तक का विमोचन किया गया।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी शुक्रवार को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग के लिए मौजूद छात्रों को सतर्कता के टिप्स दिए। मौजूद लोगों को सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया।
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्मान समारोह में कहा कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के तहत नई व्यवस्था की शुरुआत इसी माह के अंत में होनी है। प्रदेश के नौ शहरों में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक तैयार हो चुके हैं। इसके क्रियान्वयन के लिए एनआईसी की टीम कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फील्ड में काम करने वाले पीटीओ को स्पीड रडार गन और बॉडी वार्म कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में फील्ड में काम करने वाले संभागीय निरीक्षकों की संख्या अन्य राज्यों के मुकाबले कम है। इसलिए परिवहन विभाग ने शासन को 69 नए आरआई की भर्ती किये जाने का प्रस्ताव भेजा है।
सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले लखनऊ के कुशल कुमार अग्रवाल, रायबरेली के इंद्र मोहन सिंह, वाराणसी के अमन कबीर समेत 14 लोगों को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान रोड एक्सीडेंट इन यूपी 2021 पुरस्तक का विमोचन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में तीन बच्चों ने बाजी मारी
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: अंजलि पटेल, अभिलाषा गुप्ता व राजकुमार जायसवाल रहे। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में तीन छात्रों ने बाजी मारी। इनमें अनुप्रिया त्रिपाठी, अमराह नाज और सोनाली रहे। सभी चयनित प्रतियोगियों को 20, 15 व 10 हजार का पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा, विशेष सचिव अरविंद कुमार पांडेय, अपर परिवहन आयुक्त डीके त्रिपाठी एवं वीके सोनकिया, उप-परिवहन आयुक्त रोड सेफ्टी पुष्पसेन सत्यार्थी, ओएसडी पुलिस सड़क सुरक्षा सेल मुकेश उत्तम, आरटीओ संदीप कुमार पंकज,एआरटीओ अमित राजन राय, एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी समेत शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।