उत्तर प्रदेश में 12 आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश में 12 आईपीएस अफसरों का तबादला

लखनऊ, 18 मार्च । उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली। इस बार शासन ने 12 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इससे पहले कुल 17 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर हुए थे।

तबातले की सूची में आईपीएस अधिकारी हेमंत कुटियाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले वो पुलिस उपमहानिरीक्षक सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

आईपीएस शालिनी को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद, स्वप्निल ममंगाई को डीआईजी सेनानायत 49वीं वाहिनी पीएम गौतमबुद्ध नगर से डीआईजी पीएसी मेरठ, आईपीएस डी. प्रदीप कुमार को सोनभद्र से सचिव उप्र. पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड लखनऊ बनाया गया है।

आईपीएस अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी बाराबंकी से डीआईजी पीएसी अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है। सूर्यकांत त्रिपाठी की तैनाती वाराणसी से पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर, लखनऊ, विकास कुमार वैद्य लखनऊ में डीआईजी स्थापना बनाए गए । राजेश कुमार सक्सेना को डीआईजी पीटीएस, सुल्तानपुर। सुनीता सिंह को कानपुर से डीआईजी पीएसी लखनऊ, कमला प्रसाद यादव को पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारक संस्थान लखनऊ में तैनाती मिली है। आईपीएस स्वरूप सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक मुख्यालय, लखनऊ में रहेंगे और आईपीएस ह्रदेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू, लखनऊ पद की जिम्मेदारी दी गई है।