इतिहास के पन्नों में 09 जुलाईः 'कागज के फूल' भी महका गए गुरुदत्त

इतिहास के पन्नों में 09 जुलाईः 'कागज के फूल' भी महका गए गुरुदत्त

इतिहास के पन्नों में 09 जुलाईः 'कागज के फूल' भी महका गए गुरुदत्त

देश-दुनिया के इतिहास में 09 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व भारतीय सिनेमा के लिए खास है। 09 जुलाई 1925 को ही वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण उर्फ गुरुदत्त का जन्म हुआ था। गुरुदत्त ने हिन्दी सिनेमा में अभिनय और निर्देशन दोनों क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई। गुरुदत्त की प्रतिभा का अंदाजा लगाने के लिए यह तथ्य पर्याप्त है कि 'टाइम' पत्रिका ने उनकी फिल्मों 'प्यासा' और 'कागज के फूल' को दुनिया की 100 बेहतरीन फिल्मों में जगह दी थी। 'चौदहवीं का चांद' तथा 'साहब बीबी और गुलाम' को भी उनकी बेहतरीन फिल्मों में रखा जाता है। हिन्दी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले एक और समर्थ अभिनेता संजीव कुमार का जन्म भी नौ जुलाई को ही हुआ था।