शाहिद प्रधान द्वारा आर्थिक रुप से कमज़ोर मोतियाबिन्द मरीज़ो का कराया गया निशुल्क आपरेशन

शाहिद प्रधान द्वारा आर्थिक रुप से कमज़ोर मोतियाबिन्द मरीज़ो का कराया गया निशुल्क आपरेशन

शाहिद प्रधान द्वारा आर्थिक रुप से कमज़ोर मोतियाबिन्द मरीज़ो का कराया गया निशुल्क आपरेशन

करैली थानार्तर्गत बिसौना में समाजसेवी व प्रधान शाहिद अब्बास रिज़वी द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में ग़रीबो असहायों व ज़रुरतमन्दो के लिए लगाए गए निशुल्क जाँच शिविर में लगभग साठ लोगों को आँखों में मोतियाबिन्द के आपरेशन की सलाह वरिष्ठ डॉकटरों की टीम ने दी थी जिनका निशुल्क आपरेशन आज शाहिद प्रधान द्वारा कराया गया।मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ कमलजीत के साथ जूनियर चिकित्सकों की टीम द्वारा मोतियाबिन्द के मरीज़ो का सफल आपरेशन किया गया।शाहिद प्रधान ने बताया की बिसौना मे ऐसे हज़ारों लोग हैं जो आर्थिक रुप से कमज़ोर होने के साथ तमाम तरहा की बिमारीयों से ग्रसित हैं तथा पिछड़ेपन के कारण अपना सही समय पर इलाज नहीं करवा पाते ऐसे लोगों की मदद करना ही मेरा ध्येय है।बताया निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में लगभग ४५० लोगों के नेत्र की जाँच करवाने के बाद निशुल्क चशमा भी दिया गया था डॉक्टरो ने तक़रीबन ६० लोगो को मोतियाबिन्द से ग्रसित बताया था जो आपरेशन कराने में असमर्थ थे।ऐसे लोगों को बसों द्वारा शहर मे बुलाकर वरिष्ठ डॉक्टरों से परामर्श कर निशुल्क आपरेशन की व्यवस्था कराई। समाजसेवी शाहिद अस्करी,सै०मो०अस्करी,नज़ीर अहमद,आनन्द निषाद,गौरी शंकर,धीर सिंह यादव आदि ने ग्रामीणों के नेत्र आपरेशन कैम्प में सहभागिता निभाते हुए सहयोग किया।