व्यापार मंडल का वर्चुअल बैठक, कर्मचारियों का मुफ्त बीमा और टीकाकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा

व्यापार मंडल का वर्चुअल बैठक, कर्मचारियों का मुफ्त बीमा और टीकाकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा

प्रयागराज में अखिल भारतीय सिविल लाइंस महिला उद्योग व्यापार मंडल अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ,के द्वारा वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया ।इस बैठक में व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारी को उनके ही मालिक के द्वारा ₹100000 का मुफ्त बीमा करा कर दिया जाए।संगठन की अध्यक्षा अवंतिका टंडन ने मानवीय दृष्टिकोण से भी अपने कर्मचारियों का बीमा आवश्यक बताया जो ना केवल कर्मचारी के परिवार को इलाज का खर्च और रिस्क बेनिफिट देगा ,अपितु हम सब भी को भी इस महामारी में इनकी सहायता करके पुण्य, संतोष और सुरक्षा मिलेगा। उपाध्यक्ष रागिनी चंदेल ने बीमा के साथ कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए भी प्रोत्साहित करने और आवश्यक रूप से टीकाकरण हो जाने पर ही बीमा का लाभ देने का सुझाव दिया अखिल भारतीय महिला व्यापार मंडल की पूर्व अध्यक्ष और सलाहकार हिना खान ने सभी कर्मचारियों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस का लाभ बताया और इसकी सारी जिम्मेदारी खुद पूरा करने का वादा किया।म हां मंत्री पल्लवी अरोरा ने शीघ्र ही इस पर काम करने के लिए सदस्यों से निवेदन किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने महिला मंडल द्वारा प्रस्तावित बीमा और टीकाकरण के प्रयास को बहुत ही आवश्यक और सराहनीय बताया । लालू मित्तल ने सभी बाजार को इस तरह से अपने कर्मचारियों का बीमा और टीकाकरण करवाने के लिए सर्कुलर प्रेषित किया, जिससे  कर्मचारियों की संख्या का अनुमान लगाया जा सके। बल्क में बीमा कंपनियों से कम प्रीमियम पर ,बीमा करवाने और अधिक से अधिक, कवरेज रिस्क बेनिफिट  प्राप्त करने का प्रस्ताव भेजा जा सके। जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने जिले के सभी बाजार के अध्यक्ष और महामंत्री को इस कार्यक्रम का लाभ दिलाने के लिए सूचना भेजी उपाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने इसे केवल अपने कर्मचारियों का ही लाभ ना बताते हुए पूरे देश का कर्तव्य बताया ताकि हम तीसरी लहर आने से पहले पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जाएं।

अवंतिका टंडन ने 3 दिन के भीतर पुनः मीटिंग करके अपने अपने कर्मचारियों की संख्या बताने का निवेदन किया। मीटिंग में महामंत्री अनूप वर्मा ,संरक्षक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।